एक वीटी दस महिलाओं को बनायेंगी साक्षर

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय वीटी प्रशिक्षण को लेकर शिविर लगा.

By ANUJ SINGH | April 19, 2025 8:27 PM

बालूमाथ. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय वीटी प्रशिक्षण को लेकर शिविर लगा. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला समन्वयक संदीप प्रजापति ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं को स्वयंसेवक वीटी बनाया गया है. आप सभी पढ़ें. पुस्तक के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करें. प्रशिक्षण में अक्षर से अंक आइपीसीएल विधि बतायी जा रही है. इसमें 15 वर्ष से अधिक के निरक्षरों को इस विधि के माध्यम से एक महीने के भीतर पढ़ना लिखना आ जायेगा. कहा कि इसके लिए किताब, कॉपी, पेंसिल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. एक वीटी को दस निरक्षरों को पढ़ाकर साक्षर करना है. महिलाएं खास कर कार्यक्रम में सहभागी बनें. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीएम सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ नरेश लाल रवि, प्रशिक्षक सुनील कुमार, नरेश उरांव, शबा परवीन, वीटी सरस्वती देवी, शांति देवी, कांति देवी, माया देवी, गुड़िया देवी, किरण देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है