जमीन अधिग्रहण मामलों का अफसर करें निष्पादन: डीसी

जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | April 26, 2025 9:20 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने मगध कोल परियोजना, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रिड, बनहर्दी, चकला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी व जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. वहीं जल्द निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित की गयी जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया. वहीं अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी ली. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो समेत संबंधित पदाधिकारी व कोल कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है