नौ पंचायत के 56 गांव में लगी अधिकांश एलइडी लाइट खराब

मुखिया द्वारा 14वें वित्त मद से 1350 एलइडी लाइट लगायी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:03 PM

बारियातू. प्रखंड के सभी नौ पंचायत के 56 गांव में सरकार के निर्देश पर वर्ष 2017-18 में मुखिया द्वारा 14वें वित्त मद से करीब 30 लाख रुपये की लागत से 1350 एलइडी लाइट लगायी गयी थी. इइएसएल द्वारा 2163 रुपये की दर से उक्त लाइट थी, लेकिन वर्तमान समय में प्रखंड मुख्यालय में लगी अधिकांश लाइट खंभे से नदारत है. वहीं पंचायतों में लगी एलइडी लाइट अनुपयोगी हो गयी है. शुरुआती दौर में ही लाइट लाइट लगाने पर सवालिया निशान खड़ा किया गया था. फिलहाल आलम यह है कि सभी गांव अंधेरे में डूबे है. प्रखंड के बारियातू, गोनिया, बालूभांग, फुलसू, डाढ़ा, साल्वे, टोंटी, शिबला व अमरवाडीह पंचायत में 150-150 लाइट लगायी गयी थी. वर्तमान में अधिकांश लाइट खराब पड़ी हैं. ग्रामीणों की माने तो लगने के एक सप्ताह के अंदर ही अधिकांश लाइट खराब हो गयी, जबकि एजेंसी को पांच वर्ष तक लाइट के रख-रखाव व रिपेयरिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी.

क्या कहते हैं लोग

समाजसेवी देवनंदन प्रसाद ने बताया कि पूरे पंचायत में छह माह पहले बिजली का केबल खराब हो गया था. विभाग द्वारा केबल बदलने के दौरान कई लाइट को खोला गया था. मुखिया सरिता देवी व पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव ने बताया कि तत्कालीन उपायुक्त राजीव कुमार के मौखिक आदेश पर इइएसआर एजेंसी को प्रति लाइट 2163 रुपये का भुगतान किया गया था. प्रति पंचायत 150 लाइट मिली थी. लाइट के बारे में अब कुछ बता नहीं सकते.

Next Article

Exit mobile version