नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया स्वच्छता का संदेश
ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्र में नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया.
लातेहार. सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्र में नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया. स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को नगर पंचायत लातेहार के वार्ड नंबर एक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जिले को सुंदर व स्वच्छ रखने के साथ-साथ घरों से निकलनेवाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में रखने का संदेश दिया. कलाकारों ने गीले कचरे (खाने-पीने का कचरा, सब्जी के छिलके आदि) को हरे रंग के डस्टबीन में डालने एवं सूखे कचरे (प्लास्टिक, कागज आदि) को लाल रंग के डस्टबीन में डालने के लिए लोगों को जागरूक किया. कलाकारों की ओर से सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक कर जीवन रक्षा के तरीके की भी जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
