पृथ्वी दिवस पर स्कूलों में कई कार्यक्रम
.शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बच्चो ने रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
लातेहार.शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बच्चो ने रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. आचार्य कपिलदेव प्रमाणिक ने बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया. शिक्षिका रजनी नाग ने विकास के साथ-साथ पौधरोपण व जल संरक्षण पर चर्चा की. कहा कि प्रदूषण के कारण पृथ्वी का अस्तित्व संकट में है. रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा छह की रानी पलक, कक्षा सात की श्रेया, जिया, आकांक्षा, अदिति, कक्षा आठ की सौम्या, सोनम, आकांक्षा व कक्षा नौ की चैताली, कोमल, अलका ने हिस्सा लिया. उधर, डीएवी पब्लिक स्कूल में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. बच्चे हरे रंग की पोशाक और सिर पर पत्तों का मुकुट लगाकर पहुंचे थे. कुछ बच्चे पत्तों से बनी पोशाक में फलदार और छायादार वृक्ष के रूप में सजकर आये थे. हाथों में पृथ्वी और प्रकृति संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां थी. विद्यालय में सैंड आर्ट, क्ले आर्ट, स्लोगन राइटिंग, फैंसी ड्रेस, पौधारोपण, कविता वाचन, पोस्टर मेकिंग, वॉल हैंगिंग, पंजा छपाई, रंगोली, चित्रकला और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं हुई. दीवारों पर स्लोगन और चित्र बनाये गये थे. बच्चों ने वृक्षों की कटाई रोकने के लिए नाटक भी प्रस्तुत किये. प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि धरती हमारी माता है. इसकी रक्षा के लिए हमें आगे आने की जरूरत है. मौके पर शिक्षिका अंबिका, रुक्मणि, नेहा, प्रिया, नसरीन, अंचला व शिक्षक प्रभात रंजन, सूरज मिश्रा, अरुण पांडेय, राकेश रंजन तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, कुणाल, दयानंद मिश्र, सचिन त्रिपाठी, राधा रमण मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
