मां नगर भगवती सेवा समिति ने मनाया सेवा कार्य का 19वां वर्ष
मां नगर भगवती सेवा समिति ने मनाया सेवा कार्य का 19वां वर्ष
चंदवा़ मां नगर भगवती सेवा समिति, चंदवा-बालूमाथ की पहल पर रविवार को नगर ग्राम स्थित मां भगवती के प्राचीन मंदिर परिसर में वनभोज का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन समिति के सेवा कार्य के 19वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में किया गया था. इस अवसर पर समिति के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और सामूहिक रूप से वनभोज का आनंद उठाया. समिति के लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव और संजीव आजाद उर्फ पप्पू ने बताया कि वर्ष 2007 में स्व प्रभाकर मिश्र, स्व शशिशेखर पाठक और सुरेंद्र वैद्य के नेतृत्व में इस सेवा कार्य की शुरुआत हुई थी. उस समय से समिति के सदस्य प्रत्येक रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर पहुंचकर सफाई करते हैं, स्नान-ध्यान के बाद पूजा-अर्चना करते हैं और फिर अपने घर लौट जाते हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन ही लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव, संजीव आजाद, अजय वैद्य, सुमित कुमार, सुरेंद्र वैद्य, माखन चौरसिया और मुकेश कुमार सिंह ने मिलकर इस सेवा कार्य की नींव रखी थी. इसके बाद धीरे-धीरे बालूमाथ क्षेत्र के स्व आशीष कुमार, स्व अमर लाल और अजित ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता भी इस सेवा कार्य से जुड़े. समिति का उद्देश्य मंदिर परिसर की स्वच्छता बनाये रखना और धार्मिक माहौल को और भी सकारात्मक बनाना है. रविवार को आयोजित वनभोज से पहले सुबह मां भगवती के दरबार की साफ-सफाई की गयी और मंदिर परिसर को सजाया-संवारा गया. इसके बाद सामूहिक पूजा-अर्चना हुई, जिसमें समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मयंक मिश्रा, राकेश कुमार, नितीश तिवारी, मोहनीश कुमार, राजू सिंह, बृजेश पाठक, बबलू पाठक, सुरेंद्र गुप्ता, अमन सिन्हा, धर्मेंद्र भारती, राजकिशोर प्रसाद, अखिलेश गुप्ता, बबलू चौरसिया, गजेंद्र वर्मा, लालदेव गंझू, अरुण लाल, उपेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, मुन्ना वर्मा, माखन चौरसिया, संतन सिंह समेत काफी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
