लातेहार में वज्रपात से किसान की मौत, 4 पशुओं की भी गयी जान

Lightning Kills Farmer: झारखंड के लातेहार में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. 4 मवेशियों की जान चली गयी और एक दर्जन से अधिक मवेशी घायल हुए हैं. पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. कहा है कि इस मानसून वज्रपात से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. लोगों की मौत हुई है.

By Mithilesh Jha | September 13, 2025 7:17 PM

Lightning Kills Farmer: लातेहार जिले में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी, तो 4 पशुओं की भी मौत हो गयी. दोनों घटना शुक्रवार की शाम को हुई. बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु पहाड़ी के समीप देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से किसान राजगुरु गांव निवासी गणेश गंझू उर्फ बिजली गंझू (42) पिता कैइल गंझू की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गणेश गंझू अपने मवेशियों को चराने के लिए पहाड़ के समीप गया था. देर शाम अन्य चरवाहों व खुखड़ी चुनने वालों ने वज्रपात में गणेश के चपेट में आने व गंभीर होने की सूचना दी.

अचेत पड़ा मिला गणेश

सूचना के बाद तत्काल परिजन और अन्य ग्रामीण पहाड़ी के समीप पहुंचे. देखा कि गणेश अचेत पड़ा है. उसे उठाकर घर लाये. यहां लोगों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी थाना प्रभारी रंजन पासवान को दी गयी. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा 2 पुत्र व एक पुत्री हैं.

चंदवा में 4 पशुओं की मौत, आधा दर्जन घायल

उधर, चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत उरांवटोली के छाताबर जंगल में शुक्रवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से 4 पशुओं की मौत हो गयी. इनमें भंवरा गंझू व कृष्णा गंझू की एक-एक बकरी और आनंद उरांव के दो बकरा-बकरी शामिल हैं. इसी घटना में करीब आधा दर्जन बकरा-बकरी घायल हो गये. हालांकि, इस दौरान चरवाहों की जान बाल-बाल बच गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग

पशुपालकों ने बताया कि वे लोग शुक्रवार की शाम पशुओं को लेकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है. इस बार प्रखंड में भारी बारिश के बीच वज्रपात से काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की भी जान गयी है. कई पशुओं की मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

13, 14, 15, 16, 17 और 18 सितंबर तक झारखंड में गरज-चमक के साथ वर्षा- वज्रपात की आशंका, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड में सक्रिय हुआ मानसून, झमाझम बारिश के बावजूद रांची में बढ़ा तापमान, IMD के 2-2 येलो अलर्ट जारी