लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:27 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के आदर्श नगर स्थित एयरटेल टावर के समीप तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे आसपास में रहनेवाले लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. वहीं, मुहल्ला के कई घरों में पानी घुस गया है. आदर्श नगर मुख्य सड़क पर लगातार पानी का बहाव बना हुआ है. लगातार हो रहे बारिश से लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. अधिक बारिश किसानों के लिए भी आफत बन गयी है. कई किसान मकई की खेती करने से वंचित रह जा रहे हैं. कुचिला के किसान निजाम अंसारी ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष मकई की अच्छी खेती कर चालीस-पचास क्विंटल मकई का उत्पादन करते थे. लेकिन इस वर्ष अब तक मकई की बुआई भी नहीं कर सके हैं. यही स्थिति क्षेत्र के अधिकांश किसानों की है. थाना दिवस आज

बरवाडीह. प्रखंड के थाना परिसर में बुधवार पूर्वाह्ण 11 बजे से भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निपटारे को लेकर थाना दिवस आयोजित किया गया है. यह जानकारी सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों से थाना दिवस में आकर अपनी-अपनी जमीन संबंधित विवादों का निपटारा कराने की अपील की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है