दुवारसैनी घाटी में भूस्खलन से लातेहार-महुआडांड़ मार्ग अवरुद्ध

दुवारसैनी घाटी में भूस्खलन से लातेहार-महुआडांड़ मार्ग अवरुद्ध

By SHAILESH AMBASHTHA | July 16, 2025 10:41 PM

लातेहार. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लातेहार-महुआडांड़ मुख्य सड़क पर बारेसांढ़ के दुवारसैनी घाटी में भूस्खलन हो गया है. भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गयी है. गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन उस मार्ग से नहीं गुजर रहा था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. यह मार्ग लातेहार और पलामू को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है. साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गा बांध और लोध फॉल जाने का यही प्रमुख रास्ता है. सड़क बंद होने से दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक फंसे हुए हैं. सड़क अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही महुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है. वहीं, लातेहार पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह भी मौके पर पहुंचकर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है. अभियंता प्रभाकर सिंह ने कहा कि जल्द ही सड़क से मलबा हटाकर यातायात को बहाल कर दिया जायेगा. फिलहाल प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों को फिलहाल वैकल्पिक मार्ग से गुजरने की सलाह दी गयी है. यहां पर फंसे यात्री और पर्यटकों का स्थानीय लोग व पुलिसकर्मी मदद कर रहे है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है