राहुल दुबे गैंग पर लातेहार पुलिस का शिकंजा, हथियारों और बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Latehar Crime News: लातेहार पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को हथियार और बम के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अपराधियों के पास देशी पिस्टल, कारतूस और सुतरी बम बरामद हुए.
Latehar Crime News: पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को हथियारों और बम के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साइडिंग में गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम देने के लिए परसही के डगडगी पुल के पास इकट्ठा हुए हैं.
एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन
सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के दौरान परसही के पास डगडगी पुल के पास से गैंगस्टर राहुल दुबे के दो अपराधी- अवधेश यादव (डबरा, लेस्लीगंज) और उपेंद्र यादव (भदई बथान, मनिका)- को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो सुतरी बम और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
Also Read: IED विस्फोट में घायल जवान शहीद, विधायक के भाई समेत दो लोगों का इलाज जारी
5 अक्टूबर को टोरी कोयला साइडिंग में दिया गया था घटना को अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि 5 अक्टूबर को चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी कोयला साइडिंग में गैंग के अपराधियों अवधेश यादव, उपेंद्र यादव, अनिल यादव और साजन अंसारी उर्फ संजू द्वारा गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में साइडिंग पर काम कर रहे एनटीपीसी मजदूर गोपाल प्रसाद को कमर में गोली लगी थी. इस मामले में चंदवा थाना में कांड संख्या 217/25 दर्ज पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था.
गैंग के अपराधी अवधेश यादव पर दर्ज हैं 6 मामले
एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि अवधेश यादव पर मनिका, पांकी और चंदवा थाना क्षेत्रों में कुल 6 मामले दर्ज हैं, वहीं उपेंद्र यादव पर हेरहंज, मनिका, पांकी, मनातू और चंदवा थाना क्षेत्रों में कुल 9 मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुनिरीक्षक सह चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, राकेश कुमार महतो, श्रवण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह और चंदवा थाना के जवान शामिल थे.
Also Read: रांची के बस स्टैंड की बदल जाएगी तस्वीर! यात्रियों को मिलेगी हाईटेक फैसिलिटी
