लातेहार में तीन लोगों ने दी कोरोना को मात, दस में से सात हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

लातेहार : कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लातेहार लगातार जंग जीत रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 10 मरीजों में से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. चार मरीज पूर्व में ठीक हो गये थे और अब तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सोमवार को उन्हें शहर के राजहर स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है. पढ़ें लातेहार प्रतिनिधि आशीष टैगोर की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2020 7:46 PM

लातेहार : कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लातेहार लगातार जंग जीत रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 10 मरीजों में से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. चार मरीज पूर्व में ठीक हो गये थे और अब तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सोमवार को उन्हें शहर के राजहर स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है. पढ़ें लातेहार प्रतिनिधि आशीष टैगोर की रिपोर्ट…

Also Read: अनलॉक-1 में झारखंड में इन चीजों को मिली छूट, धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत नहीं

लातेहार में अबतक कोरोनावायरस संक्रमण के 10 केस आये हैं. इसमें सात लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और जिले में अब एक्टिव मामले तीन ही रह गये हैं. सोमवार एक जून को भी तीन लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इन तीनों को स्पेशल कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले इन सभी का तालिया बजाकर उत्साह बढ़ाया गया.

अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचल अधिकारी हरिश कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कर्मियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इन्हें अगले 14 दिनों तक एहतियात के तौर पर होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. एंबुलेंस से उन्हें उनके घरों तक भेजा गया. जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें राशन, ड्राई फ्रूट्स, मास्क व सैनिटाइजर भेंट किया गया.

अपर समाहर्ता ने दी बधाई

अपर समाहर्ता श्री कच्छप ने कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए इन तीनों लोगों को बधाई दी. उन्होंने कोरोना वरियर्स के रूप में कार्य कर रहे प्रशासन की पूरी टीम के अलावा मरीजों के इलाज में लगे हरेक चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण से रिकवरी की दर काफी अच्छी है.

पूरी निष्ठा से कर रहे हैं कार्य : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन व प्रोटोकॉल का अनुपालन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया. इन मरीजों को दवाइयों के अलावा पौष्टिक भोजन भी दिये गये. कोविड-19 केयर सेंटर के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी पूरी निष्ठा के साथ संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version