अवैध कोयला कारोबार मामला : एसआईटी की टीम ने 2 और कोयला कारोबारियों को हिरासत में लिया

जिले के बालूमाथ में कोयला के अवैध कारोबार की जड़ें काफी गहरी है. आजसू नेता पवन साहु के बाद पुलिस ने इसी मामले से जुड़े बालूमाथ के चमातू निवासी चेतलाल रामदास और मिथुन प्रसाद को एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया है. दोनों ट्रक मालिक हैं और कोयला के कारोबारी भी हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2020 10:07 PM

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : जिले के बालूमाथ में कोयला के अवैध कारोबार की जड़ें काफी गहरी है. आजसू नेता पवन साहु के बाद पुलिस ने इसी मामले से जुड़े बालूमाथ के चमातू निवासी चेतलाल रामदास और मिथुन प्रसाद को एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया है. दोनों ट्रक मालिक हैं और कोयला के कारोबारी भी हैं.

अवैध कारोबार से जुड़े कोयला कारोबारियों को मिले साक्ष्य के बाद एसआईटी की टीम ने रविवार (21 जून, 2020) को रामगढ़ जिला के कुजू के ट्रांसपोर्ट नगर में एक निजी कार्यालय में छापामारी कर संचालक अमित केशरी को हिरासत में लिया. यहां से जांच टीम को फर्जी कागजात, कोयले के फर्जी चालान, होलोग्राम और फर्जी स्टांप बनाने का उपकरण बरामद हुआ. जांच टीम ने अमित केशरी का कंप्यूटर, लैपटॉप व प्रिंटर भी जब्त किया है.

Also Read: जामा में 4000 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 4000 जिलेटिन बरामद, हाइवा मालिक सहित 5 गिरफ्तार
कुंडी कोलियरी से जुड़े हैं तार

बालूमाथ में अवैध कोयला के कारोबार का तार चतरा जिला के टंडवा में संचालित कुंडी कोलियरी से भी जुड़ा है. ज्ञात हो कि बालूमाथ के आरा और चमातू कोलियरी खुले अभी 6 माह ही हुए हैं, लेकिन अवैध कोयला का कारोबार पिछले एक साल से यहां चल रहा है. कुंडी कोलियरी का कोयला बालूमाथ होते हुए लातेहार आता है और फिर यहां से बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जाता है. रामगढ़ के कुजू में फर्जी कागजात बनाने का खुलासा होने के बाद अभी कई और लोग इस जांच के घेरे में आ सकते हैं.

छापमारी में मिला कई फर्जी कागजात : एसपी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने कहा कि कोयला के कारोबार में अवैध रूप से लिप्त लोगों से एसआईटी की टीम के द्वारा जुटाये गये साक्ष्य के बाद रामगढ़ के कुजू में छापामारी किया गया. यहां से टीम को कई फर्जी कागजात, चालान, होलोग्राम और स्टांप के उपकरण आदि बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि टीम लगातार जुटाये गये साक्ष्य के आधार पर काम कर रही है.

इस छापामारी में एसआईटी प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी डा कैलाश करमाली, एसडीपीओ रतिभान सिंह, रामगढ़ एसडीपीओ अनूज उरांव, कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान, अनि गौतम कुमार, बलवंत दुबे, सुरेंद्र कुंतिया, सअनि सामंत कुमार दास, सुरेश मल्लिक, रामप्रवेश शर्मा व शंभू सिंह समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version