मार्च पास्ट में ग्रीन फील्ड एकेडमी रहा अव्वल
प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर आन, बान व शान के साथ तिरंगा फहराया गया.
फोटो : 16 चांद 1 : झांकी में अव्वल आये स्कूल को पुरस्कृत करते अतिथि. 16 चांद 2 : मार्च पास्ट करती स्कूली छात्राएं.16 चांद 3 : झंडोत्तोलन की तैयारी करती प्रमुख व अन्य अधिकारी. प्रतिनिधि, चंदवा प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर आन, बान व शान के साथ तिरंगा फहराया गया. सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय व संस्था में तय समय पर झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड-अंचल कार्यालय में प्रमुख मनीषा उरांव, खेल स्टेडियम परिसर में बीडीओ चंदन प्रसाद, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, पशुपालन विभाग कार्यालय में डॉ सरोज केरकेट्टा, आयुष कार्यालय में डॉ अमृत राज मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा भाजपा कार्यालय में महेंद्र प्रसाद साहू, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष असगर खान, झामुमो कार्यालय में अध्यक्ष मनोज चौधरी, झाविसं समिति कार्यालय में रामयश पाठक, इंदिरा गांधी चौक में पंसस नीलम देवी, भाकपा कार्यालय में अनिल साहू, अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी हुटाप में निदेशक इंद्रजीत भारती, सभी पंचायत सचिवालय में मुखिया, अन्वी एजूकेशन व क्रिएटिव एकेडमी में निदेशक डॉ मनु गुप्ता, ऑक्सफोर्ड एकेडमी में प्राचार्य सुनील कुमार, सरस्वती कोचिंग संस्थान में शशिकांत मिश्रा समेत सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय व संस्था में संस्था प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य कार्यक्रम खेल स्टेडियम में होना था. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद प्रशासन के निर्देश पर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये. सिर्फ मार्च पास्ट व झांकी प्रस्तुत किया गया. मार्च पास्ट में ग्रीन फील्ड एकेडमी प्रथम, पीएमश्री कस्तूरबा गांधी उवि द्वितीय व बाल सृष्टि उवि तीसरे स्थान पर रहा. वहीं झांकी में ग्रीन फील्ड एकेडमी प्रथम, चंदन माइलस्टोल द्वितीय व बाल सृष्टि उवि तीसरे स्थान पर रहा. प्रमुख मनीषा उरांव, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, बीडीओ चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, समाजसेवी रोहित यादव, कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, पंसस नीलम देवी, डा मनु गुप्ता, पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद वैद्व समेत अन्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया. मंच संचालन आदर्श रविराज व सौरभ श्रीवास्तव कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
