संत जोसेफ पारिस में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभा
प्रखंड के चर्च संत जोसेफ पारिस सहित प्रखंड के साले, पकरीपाठ, चीरोपाठ, चेतमा व तुन्दुटोली चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
महुआडांड़. प्रखंड के चर्च संत जोसेफ पारिस सहित प्रखंड के साले, पकरीपाठ, चीरोपाठ, चेतमा व तुन्दुटोली चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभु यीशु के मरण काल को याद कर 14 स्थानों पर क्रूस के साथ यात्रा कर उनके दुखभोग को याद किया गया. युवा संघ की ओर से झांकी प्रस्तुत की गयी. मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर ने अपने संदेश में कहा कि क्रूस पर दुख सह प्रभु हमें तकलीफ सहने के ख्रीस्तीय अर्थ को समझाया है. पल्ली पुरोहित फादर सुरेश किडो ने कहा कि इस दिन को याद करते हुए प्रभु यीशु के दुख भोग की घड़ी और उसके मार्ग को याद कर कलवारी पहाड़ की यात्रा का स्मरण कर प्रार्थना की जाती है. इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
