शहर के लोगों को हेलिकॉप्टर से घुमाने का सपना पूरा किया

लातेहार अंबाकोठी निवासी रेडबर्ड एयरवेज के महाप्रबंधक अक्षय सिंह बुधवार को हेलिकॉप्टर से लातेहार पहुंचे. शहर के राजहर स्थित अस्थायी हेलिपैड पर श्री सिंह का हेलिकॉप्टर उतरते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:50 PM

लातेहार. लातेहार अंबाकोठी निवासी रेडबर्ड एयरवेज के महाप्रबंधक अक्षय सिंह बुधवार को हेलिकॉप्टर से लातेहार पहुंचे. शहर के राजहर स्थित अस्थायी हेलिपैड पर श्री सिंह का हेलिकॉप्टर उतरते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान अक्षय ने परिजन, सगे-संबंधी सहित 100 से अधिक लोगों को बारी-बारी से हेलिकॉप्टर में बैठाकर घुमाया. श्री सिंह ने कहा कि बचपन से सपना था कि अपने शहर में हेलिकॉप्टर लेकर आऊंगा. उन लोगों का सपना पूरा करने का प्रयास किया जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा हेलिकॉप्टर में बैठ नहीं सकते हैं. अक्षय ने बताया कि झारखंड के साथ-साथ पलामू प्रमंडल में हवाई सेवा का विस्तार करने की योजना है. बड़े भाई कौशल सिंह के साथ मिलकर माता-पिता के नाम से लातेहार में गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं, ताकि आम लोगों को उसका लाभ मिल सके. दिन भर में शहर के ऊपर उड़ रहा हेलिकॉप्टर लोगों के बीच कौतुहल का केंद्र बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version