बरवाडीह में विश्वकर्मा समाज की बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन

बरवाडीह में विश्वकर्मा समाज की बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन

By SHAILESH AMBASHTHA | September 7, 2025 8:41 PM

बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में रविवार को विश्वकर्मा समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सचिन शर्मा को अध्यक्ष, अमरेश विश्वकर्मा को सचिव और बिनोद शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, रणधीर शर्मा और रमेश शर्मा को संरक्षक, कृष्णा, योगेंद्र और रंभू विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, बाबूलाल विश्वकर्मा को सह सचिव तथा अनिल विश्वकर्मा को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड में इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा की बेहतर व्यवस्था करने वाली समिति को सम्मानित किया जायेगा. लातेहार जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में सबसे अधिक प्रतिमा स्थापना बरवाडीह प्रखंड में होती है. उन्होंने कहा कि जो समिति पूजा-अर्चना विधिवत करेगी, साफ-सफाई का ध्यान रखेगी और अनुशासित तरीके से मूर्ति विसर्जन करेगी, उसे सम्मानित किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव जयगोविंद विश्वकर्मा ने की जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया. मौके पर प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा, गोपाल, विजय, अविनाश, बिरेन्द्र, धर्मदेव, अनिल समेत कई लोग उपस्थित थे. जागरूकता अभियान चलाया

लातेहार. जिला मुख्यालय के राजहार में संचालित गांधी इंटर महाविद्यालय में रविवार को नेत्रदान महादान को लेकर जागरूकता अभिया चलाया गया. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को 40 वीं नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. इस दौरान नेत्रदान क्यों करें, मृत्योपरांत नेत्रदान कौन कर सकता है व नेत्रदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. 25 अगस्त से चलाये जा रहे नेत्रदान पखवाड़ा का समापन आठ सितंबर को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है