हत्याकांड के मामले में पांच गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत अंतर्गत मुर्गीडीह गांव निवासी बालगोविंद सिंह (80) की गत 13 अप्रैल को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है.
बरवाडीह. थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत अंतर्गत मुर्गीडीह गांव निवासी बालगोविंद सिंह (80) की गत 13 अप्रैल को हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार को बरवाडीह थाना में हुई प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम ने कहा कि बालगोविंद सिंह की हत्या को लेकर जिले के एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर टीम ने विशेष अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा किया है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या को लेकर थाना कांड संख्या 21/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1)/3 (5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हत्या में शामिल मुख्य आरोपी बलराम सिंह (50), उसके पुत्र लोकेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह (21) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की बात कही. इसके बाद कामेश्वर राम, नेमा भुइयां (मुर्गीडीह निवासी) एवं संजय सिंह (ग्राम अकराही) को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि हत्या का कारण जमीन विवाद व झाड़-फूंक का मामला है. कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजन अधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक अनुराग कुमार, सुनील कुमार मंडल, श्याम नारायण ओझा व बरवाडीह थाना के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
