महिला मेटों को बनाया जायेगा जागरूकता का वाहक : डीडीसी

महिला मेटो को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By DEEPAK | September 12, 2025 9:57 PM

महिला मेटो को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को लीड्स संस्था के तत्वावधान में चिह्नित महिला मेटो को लेकर कार्यशाला अख़योजित की गयी. जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने किया. मौके पर उन्होंने सभी मेटो को सक्रिय रूप से मनरेगा में कार्य करने का निर्देश दिया तथा एनएमएमएस एप के माध्यम से योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए जानकारी दी. उन्होंने महिला मेटो को कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को अपने साथ अमल करने और एक जानकार व्यक्ति के रूप में लोगों को जागरूक करने की बात कही. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने महिला सशक्तीकरण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के साथ टॉल फ्री नंबर देते हुए इस पर विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने कहा कि आज के समय में लड़की, बच्ची एवं महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है. जिसके लिए सरकार ने नव भारत साक्षरता अभियान 21 सितंबर 2025 को झारखंड के हर मध्य विद्यालय में शिविर लगा कर सभी को साक्षर करने के लिए पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है