आतंकी हमले पर विभिन्न संगठनों ने जताया दुख

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत पर झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने दुख जताया है.

By ANUJ SINGH | April 24, 2025 8:48 PM

चंदवा. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत पर झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का कायराना करतूत है. केंद्र सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. उधर, माकपा ने भी हमले की निंदा की है. साथ ही मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वरिष्ठ नेता अयूब खान ने कहा कि इसमें शामिल आतंकवादियों को जघन्य सजा मिले. माकपा ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में भविष्य में इस तरह के आतंकवादी हमले को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का पुनः मूल्यांकन व आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की. रसीद मियां, सुरेंद्र सिंह, बैजनाथ ठाकुर, पचू गंझू, शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, अरुण उरांव, ललन राम, मनु उरांव, साजिद खान, कमल गंझू, सनिका मुंडा, जीदन टोपनो आदि ने भी घटना की निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है