लगातार दूसरे दिन झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, घर तोड़ा, अनाज खाया
लगातार दूसरे दिन झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, घर तोड़ा, अनाज खाया
बारियातू़. थाना क्षेत्र के साल्वे पंचायत अंतर्गत अलखडीहा गांव में सोमवार रात झुंड से बिछड़ा एक हाथी लगातार दूसरे दिन घरों में तोड़फोड़ करता हुआ मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया. प्रभावित घर राजमनी देवी पति स्व ब्रह्मदेव उरांव का था, जिसे हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़िता ने बताया कि हाथी ने घर की दीवार ध्वस्त कर दी और अंदर रखा करीब एक क्विंटल धान, एक क्विंटल चावल और एक क्विंटल मक्का खा गया. साथ ही कई घरेलू सामान भी टूटकर नष्ट हो गये. छत भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कुल नुकसान लगभग पचास हजार रुपये का बताया जा रहा है. घटना के समय सभी लोग घर के अंदर थे, लेकिन किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को मुखिया राजीव भगत मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत पीड़िता को मुआवजा दिलाया जायेगा. ग्रामीण लगातार हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं और वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से हटाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. पूर्व मंत्री स्व यमुना सिंह की पुण्यतिथि मनायी
बरवाडीह. झारखंड के प्रथम वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व यमुना सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड के राजा मेदनीराय कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समेत कॉलेज परिवार के लोगों ने उन्हें याद किया. सभी ने श्री सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उन्हें क्षेत्र का हितैषी बताया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह द्वारा किये गये कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह पिंटू, कमलेश सिंह, आरएमआर कॉलेज के प्रिंसिपल अश्विनी मिश्रा, दिलीप यादव, भाजपा नेता मनोज प्रसाद, सुनील सिंह, दीपक तिवारी, मनोज यादव, सुदामा सोनी, राजेंद्र शर्मा, दिलीप यदुवंशी, सुजीत कुमार सोनी, मनोरमा कुमारी, अनीता शर्मा, देव कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
