जबरा गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

जबरा गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

By SHAILESH AMBASHTHA | September 8, 2025 10:16 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे पंचायत के जबरा और बारियातू पंचायत के नचना गांव में सोमवार तड़के झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जबरा गांव में तीन मजदूर के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. तीनों किसानों को इससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित सुमित्रा देवी पति स्व उगन भुइयां, सीता देवी पति स्व घुठु भुइयां तथा सुनील भुइयां पिता जितन भुइयां ने बताया कि सोमवार तड़के एक हाथी गांव में आ धमका. घरों को तोड़ वहां रखे चावल, मक्का, आटा आदि अनाज खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. घरेलू सामान को भी कुचलकर तहस-नहस कर दिया. सूचना के बाद सोमवार को मुखिया राजीव भगत व वनरक्षी संतोष उरांव यहां पहुंचे. क्षतिग्रस्त घरों में हुए नुकसान का आकलन किया. सभी पीड़ितों को मुआवजा के लिए आवेदन देने की बात कही. यहां के बाद हाथी नचना गांव पहुंचा. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कमरे में लगे ग्रील को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है. वनरक्षी संतोष उरांव ने आमलोगों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है. छात्राओं ने जागरूकता रैली निकली महुआडांड. नव साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षर वयस्कों को साक्षर करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक, रामपुर चौक, मेन बाजार होते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान बच्चों ने नारों के माध्यम से साक्षरता जागरूकता को लेकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है