उत्क्रमित विद्यालयों में बाल संसद का चुनाव

प्रखंड के काली संकुल संसाधन अंतर्गत उत्क्रमित मवि डुमारो, माल्हन व ढोंटी में बाल संसद का चुनाव हुआ.

By ANUJ SINGH | April 18, 2025 8:42 PM

चंदवा. प्रखंड के काली संकुल संसाधन अंतर्गत उत्क्रमित मवि डुमारो, माल्हन व ढोंटी में बाल संसद का चुनाव हुआ. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में संकुल साधनसेवी विकास कुमार समेत जिला शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि शंकर उरांव, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक संजीत कुमार व जिला समन्वयक संजय उरांव मौजूद थे. पर्यवेक्षक ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है. यह विद्यालय में संचालित कार्यक्रम की गुणवत्ता को बनाये रखने में अपनी भागीदारी निभाता है. इससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित होता है. पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव के लिए गूगल लिंक से फोटो युक्त उम्मीदवार का नाम दिया गया था. प्रधानमंत्री पद के लिए उमवि डुमारो से 11, उमवि माल्हन से पांच व उमवि ढोंटी से दो उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. बच्चे अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने टीक लगाकर वोट दे रहे थे. प्रकिया में पोलिंग ऑफिसर व पीठासीन पदाधिकारी के रूप में विद्यालय से कक्षा आठ के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की भागीदारी थी. उमवि डुमारो से कुणाल खरवार, उमवि माल्हन से प्रतिमा कुमारी व उमवि ढोंटी से मूर्ति कुमारी विजेता रहे. चयनित उम्मीदवार को अगले कार्य दिवस के दिन मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए शपथ दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है