हंगामे के बीच हुआ इको विकास समिति के अध्यक्ष का चुनाव, साजिद बने अध्यक्ष
हंगामे के बीच हुआ इको विकास समिति के अध्यक्ष का चुनाव, साजिद बने अध्यक्ष
बेतला़ बेतला वन प्रक्षेत्र अंतर्गत बेतला गांव में इको विकास समिति के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को टूरिस्ट लॉज कैंपस में ग्राम सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने की. ग्राम सभा में इको विकास समिति के प्रक्रिया शुरू होने के बाद दो उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की. इसमें पूर्व के इको विकास समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार भुइंया और दूसरी ओर से साजीद अंसारी उम्मीदवार बने. सहमति नहीं बनने पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन इस बीच दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया और मारपीट की स्थिति बन गयी़ इसके बाद वन विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन चुनाव के पहले ही मुकेश कुमार अपने समर्थकों के साथ वहां से चुनाव का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गये. हालांकि चुनाव की अगली प्रक्रिया शुरू करने से पहले वन विभाग सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें बुलाने का प्रयास किया गया. लेकिन उन लोगों के द्वारा पुनः चुनाव स्थल पर ग्राम सभा में आने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद जो लोग वहां मौजूद थे उनकी उपस्थिति में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. वोटिंग के क्रम में 180 महिला और 129 पुरुष मिलाकर कुल 309 वोट मिले. इसके बाद उपस्थित लोगों ने साजिद अंसारी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया. अध्यक्ष बनने के बाद साजिद अंसारी के समर्थकों ने जुलूस निकाला. चुनाव के दौरान रेंजर उमेश कुमार दुबे सहित अन्य वनकर्मी व तीनों पंचायत के मुखिया सहित कई लोग मौजूद थे. मारपीट से बचने के लिए ग्राम सभा स्थल से चले गये बाहर : मुकेश इको विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सह उम्मीदवार मुकेश कुमार ने कहा कि ग्राम सभा स्थल पर स्थिति काफी नाजुक हो गयी थी. कुछ लोग उसे टारगेट करके मारपीट करना चाहते थे. इसलिए जब उन्होंने मुखिया से पूछा तो मुखिया के द्वारा यह कहा गया कि हां अब मारपीट की स्थिति में चुनाव नहीं होगा इसके बाद हम वहां से निकल गये़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
