आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण

जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच समाज कल्याण विभाग की ओर से स्मार्टफोन किट का वितरण किया गया.

By ANUJ SINGH | April 17, 2025 8:46 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच समाज कल्याण विभाग की ओर से स्मार्टफोन किट का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यों को निष्पादन करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिया गया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को ऑनलाइन विभागीय कार्य करने में दिक्कत हो रही थी. स्मार्टफोन से पोषाहार खिलाने एवं सेंटर में बच्चों की उपस्थिति तक फोटोग्राफी कर ऑनलाइन कार्य का निर्देश दिया गया है, जिससे सेंटर के संचालन में पारदर्शिता आयेगी. उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्य-दायित्व को सही से निर्वहन करें. पोषण ट्रैकर एप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग व लाभुकों के फोटो आदि का कार्य समय निष्पादित करने का निर्देश दिया है. जिले में कार्यरत 964 आंगनबाड़ी सेविका के बीच मोबाइल किट का वितरण किया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है