स्टेडियम के सौंदर्यीकरण की मांग, सौंपा ज्ञापन

वा भारत संस्था की ओर से मंगलवार को उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है.

By ANUJ SINGH | April 15, 2025 8:49 PM

चंदवा. युवा भारत संस्था की ओर से मंगलवार को उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन के माध्यम से खेल स्टेडियम चंदवा व इंदिरा गांधी चौक के पास हाइमास्ट लाइट लगाने और सुंदरीकरण की मांग की गयी है. नेतृत्व युवा भारत के अंकित कुमार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह एकमात्र खेल स्टेडियम है. इसके जर्जर होने से यहां के लोगों व स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्टेडियम चारों ओर से खुला है. इसका सौंदर्यीकरण जरूरी है. स्टेडियम में गेट, गैलरी व ओपन जिम की आवश्यकता है. इसके अलावा इंदिरा गांधी चौक पर बनाया गया अशोक स्तंभ वाहन के धक्के से टूट गया है, जो आज तक यह नहीं बन पाया. यह शहर को अलग ही पहचान दिलाता था. उपप्रमुख ने आश्वस्त कराया कि एक पखवाड़े के भीतर लाइट व सुंदरीकरण का कार्य होगा. सुंदरीकरण के लिए विधायक प्रकाश राम व सांसद कालीचरण सिंह से भी वार्ता हुई है. मौके पर विनय कुमार रिक्की, सागर मेहता, अक्षय यादव, रविराज, मोनू जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है