नगर पंचायत के सफाई कर्मी की मौत

नगर पंचायत के सफाई कर्मी की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:56 PM

लातेहार. नगर पंचायत के सफाई कर्मी चुन्नी भुइयां की मौत रविवार सुबह ह्रदयगति रूकने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह दिवगंत चुन्नी भुईयां के घर गये और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया और प्रशासन के सहयोग से परिजनों को आर्थिक मदद की. उन्होंने आगे भी हर प्रकार की सहायता देने की बात कही. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, नगर महामंत्री उत्तम कुमार, सोनू सिंह, राहुल कुमार व गुड्डू राम आदि मौजूद थे. सभी नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. एनएसयूआइ के पदधारियों का हुआ स्वागत

लातेहार. राज्य में एनएसयूआइ की नई कमेटी का जिला अध्यक्ष नितीश कुमार को बनाया गया है. इस मौके पर स्वागत समारोह का आयोजन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में किया गया. मौके पर श्री आलम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होने कहा कि एनएसयूआइ छात्रों की समस्याओं को पूरी मजबूती से उठायेगी. नितीश कुमार के नेतृत्व में संगठन का जिला स्तर पर मजबूती से विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि संगठन को सभी का पूरा सहयोग मिलेगा. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि कॉलेजों में संगठन के विस्तार से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी. मौके पर टिंकू बाबू, बसंत सिंह, रौशन कुमार व रजब अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है