डीसी ने की एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक

जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति (डीएलसी) की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 8:45 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति (डीएलसी) की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय व छात्रावास भवन निर्माण, ट्रांसफॉर्मर आदि के अधिष्ठापन, शिक्षक आवास निर्माण व सामग्री क्रय आदि की समीक्षा की. बैठक में लातेहार जिला के बरवाडीह, लातेहार व गारू प्रखंड में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने उक्त तीनों विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया है. उपायुक्त ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय नेगाई लातेहार में शिक्षक आवास का निर्माण कार्य कराने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. वहीं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय मंगरा (बरवाडीह) एवं हेठाटोली (गारू) का फेज-टू के तहत किये जाने वाले कार्य छात्रावास भवन का निर्माण व प्राचार्य व शिक्षक आवास का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए एजेंसी को पत्र निर्गत करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय हेठाटोली (गारू) की लंबित चहारदीवारी निर्माण कार्य में हो रही समस्या के समाधान के लिए गारू के सीओ को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. सभी विद्यालयों में सामग्रियों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सैनेट्री नैपकीन, वैडिंग मशीन का अधिष्ठापन कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. तीनों एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर, डेस्कटॉप सेंट, प्रिंटर सहित, फोटोकॉपी मशीन, वेट मशीन, सोलर पैनल के अधिष्ठापन एवं पेयजल के लिए आरओ का अधिष्ठापन कराने के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को मुखिया से संपर्क स्थापित कर ग्रामसभा से सभी सामग्रियों की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव पारित कराकर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गागराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार व जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है