साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 49 हजार रुपये
प्रखंड के डाढ़ा गांव निवासी सह तेली साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष शोभा साव के खाते से साइबर अपराधियों ने फर्जी लिंक भेज 49 हजार रुपये उड़ा लिये.
बारियातू. प्रखंड के डाढ़ा गांव निवासी सह तेली साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष शोभा साव के खाते से साइबर अपराधियों ने फर्जी लिंक भेज 49 हजार रुपये उड़ा लिये. इसे लेकर पीड़ित ने बारियातू थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार गत 14 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया. उसने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा अधिकारी बताया. कहा कि पीएम किसान योजना की पांच हजार रुपये की राशि आपकी फंसी हुई है, इसे क्लियर करना है. इसके लिए उसने एक लिंक भेजा. कॉल के कुछ देर बाद मोबाइल पर एक लिंक आया. उसके बाद पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. पीड़ित के अनुसार इस बीच उन्होंने एक रिश्तेदार को 50 हजार रुपये का चेक दिया था. उनके बैंक में जाने के बाद बैंक कर्मियों ने खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की बात कही. जब एसबीआइ की स्थानीय शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया, तो देखा कि खाते से 19 से 22 अप्रैल के बीच कई छोटे-छोटे किस्तों में कुल 49 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने बैंक में भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
