सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण
सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण
लातेहार ़ जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में बालसभा के अंतर्गत गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कक्षा छह से 10 तक के भैया-बहनों ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भजन, लघु कथाएं और प्रेरणादायक प्रसंगों की मोहक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य लाल बहादुर राम ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे आयोजन न केवल उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करते हैं बल्कि उनमें राष्ट्रभक्ति, संवेदनशीलता और रचनात्मकता की भावना का संचार होता है. प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्रा उर्मी दास, जिया पांडेय, श्रेया कुमारी एवं परिधि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कक्षा पंचम के छात्र मयंक कुमार और हंसराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, कक्षा छह के छात्र ऋतिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंत में मनोरंजन के उद्देश्य से म्यूजिकल चेयर जैसे रोचक खेल का आयोजन किया गया. मौके पर सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मंच का संचालन कक्षा नौ की छात्रा रिशा और नीति ने किया. मौके पर रजनी नाग समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
