आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का आक्रोश मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 8:51 PM

लातेहार. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी. जिला नियंत्रण कक्ष परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव ने की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से कायराना हरकत किया है, इसे देश माफ नहीं करेगा. विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को कड़ा कदम उठाते हुए आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि यह हमला पूरे देश के लिए पीड़ादायक है. मौके पर प्रदेश युवा महासचिव आफताब आलम, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी, पंकज तिवारी, मोती उरांव, जिला महासचिव युवा कांग्रेस इमरान अंसारी, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शहजाद हुसैन, कामिल अंसारी, अख्तर अंसारी, हसमद अंसारी, वाजिद अंसारी, प्रिंस गुप्ता, दानिश, चंदन गुप्ता, फूलचंद यादव, पंकज उरांव, संजीदा खान, मनोज पासवान, ज्योति प्रकाश दुबे, गुडु दुबे, सकलदीप उरांव, मंजू देवी व सुनील प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. आम नागरिक मंच ने निकाला कैंडल मार्च: जिला मुख्यालय में गुरूवार की देर आम नागरिक मंच के तत्वावधान में शहर के कारगिल पार्क से कैंडल के साथ आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय..आतंकियों को सजा दो..पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी, लातेहार के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामनाथ अग्रवाल, निर्मल कुमार महलका, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, पंकज तिवारी, सुभाष कुमार महलका, नरेश लाल अग्रवाल, रितेश महलका, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार महलका, सुनील कुमार शौंडिक, प्रदीप प्रसाद, अनिल प्रसाद, अनूप प्रसाद, संतोष प्रसाद व दिलीप प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है