सीओ ने खाद-बीज दुकान का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

सीओ ने खाद-बीज दुकान का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | August 23, 2025 10:20 PM

बारियातू़ अंचल अधिकारी कोकिला कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान में उपलब्ध रेट चार्ट, स्टॉक, गोदाम, बिलिंग प्रणाली व विभिन्न लाइसेंस की जांच की. सीओ ने दुकानदारों से यूरिया की कमी को लेकर जानकारी प्राप्त की. सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में किसानों से अवैध वसूली, अधिक दाम लेना व ब्लैक मार्केटिंग जैसी गतिविधियां नहीं करें. यह बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. दुकान पर स्पष्ट रूप से खाद-बीज का रेट चार्ट प्रदर्शित करने का निर्देश दिया, ताकि खरीदारी के पूर्व किसान दर की जांच कर लें. कहा कि खाद-बीज जैसी वस्तुएं आवश्यकताओं से जुड़ी है. इसके उपलब्धता व वितरण में पारदर्शिता जरूरी है. अनियमितता या नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द करने की बात कही. किसानों से भी रेट चार्ट देखकर खाद-बीज लेने, बिल लेने की बात कही. गड़बड़ी या अनियमितता पर तत्काल प्रशासन को सूचना देने की बात कही. निरीक्षण से कई दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. किसानों ने कहा कि अधिकारी के इस कार्रवाई से कालाबाजारी व मुनाफाखोरी पर अंकुश लगेगा. रक्तदान शिविर कल

लातेहार. जिला मुख्यालय के ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उप सेवा केंद्र की संचालिका बीके अमृता बहन ने दी है. उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की मुख्य प्रसाशिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 18 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने शहर के लोगो से शिविर में आकर रक्तदान करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है