चंदवा का पर्यटन मार्गीय सुविधा केंद्र दो वर्षों से बंद

चंदवा प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक झारखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की पहल पर पर्यटन मार्गीय सुविधा केंद्र का निर्माण कराया गया था.

By ANUJ SINGH | April 19, 2025 8:22 PM

चंदवा. चंदवा प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक झारखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की पहल पर पर्यटन मार्गीय सुविधा केंद्र का निर्माण कराया गया था. इसका उद्देश्य लातेहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक आने-जानेवाले पर्यटकों को पैसे लेकर विश्राम व रिफ्रेशमेंट सुविधा देनी थी. लेकिन, निर्माण के बाद से ही यह भवन उद्देश्य पर कायम नही रहा. अच्छे कमरे, पार्किंग एरिया, मीटिंग हॉल, रेस्टोरेंट कॉटेज होने के बाद भी पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा. हालांकि बीच में कुछ दिनों के लिए संवेदक के जरिये इसका संचालन भी हुआ, लेकिन यह सिर्फ लॉज बनकर रह गया. पिछले करीब दो वर्ष से यह पूरी तरह बंद पड़ा है. परिसर में काफी भूमि खाली पड़ी है. इस एरिया में पर्यटकों के लिए स्वीमिंग पुल, पार्क व मनोरंजन के अन्य साधन जुटाने की बात विभागीय तौर पर कही गयी थी, लेकिन अब सुविधा केंद्र का लाभ पर्यटकों को नहीं मिल रहा है. सालों भर आते-जाते है पर्यटक

ज्ञात हो कि जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां सालों भर पर्यटक पहुंचते हैं. मां उग्रतारा का प्राचीन मंदिर, बेतला नेशनल पार्क, नेतरहाट सन व्यू प्वाइंट, राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध फॉल के अलावा सुगा बांध, कांति फॉल, घघरी जलप्रपात समेत दर्जनों वाटर फॉल व पिकनिक स्पॉट है. सालों भर इन स्थलों पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. सुविधा केंद्र बंद रहने के कारण पर्यटकों होटलों में अधिक पैसे देने अथवा दूसरे शहर में रुकना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है