व्यवसायी घबराये नहीं, बेफिक्र होकर कार्य करें : डीआइजी

स्थानीय टोरी रेलवे क्राॅसिंग के समीप स्थित तेतरियांखाड़ कोल साइडिंग परिसर में मंगलवार रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है.

By SHAILESH AMBASHTHA | June 12, 2025 11:19 PM

चंदवा़ स्थानीय टोरी रेलवे क्राॅसिंग के समीप स्थित तेतरियांखाड़ कोल साइडिंग परिसर में मंगलवार रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. गोलीबारी की घटना के बाद पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम बुधवार रात घटनास्थल पर पहुंचे. गोली लगनेवाले कंटेनर का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी व साइडिंग कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. कहा कि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. व्यवसायियों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, आप बेफिक्र होकर कार्य करें. किसी भी प्रकार की धमकी मिलने पर सूचना तत्काल थाना को दें. पुअनि अजीत कुमार के अलावे टोरी साइडिंग से जुड़े लोग मौजूद थे. सोशल मीडिया पर राहुल सिंह ने ली जिम्मेदारी : घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक धमकी भरा पोस्ट कर अपराधी राहुल सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है. इसमें कहा है कि यह महज ट्रेलर है. व्यवसायी को धमकी भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है