बारिश के बीच हो रहा है सड़क कालीकरण का कार्य

मोरवाई गारू (एमजीएम) पथ पर बारिश के बीच सड़क कालीकरण का कार्य किया जा रहा है.

By ANUJ SINGH | April 15, 2025 8:35 PM

गारू (लातेहार). मोरवाई गारू (एमजीएम) पथ पर बारिश के बीच सड़क कालीकरण का कार्य किया जा रहा है. इससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे है. 38 किमी लंबी मोरवाई-गारू सड़क का निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गत एक सप्ताह से मौसम खराब है. इसके बावजूद सड़क कालीकरण का कार्य हो रहा है. ग्रामीण रामचंद्र सिंह, शिवधारी सिंह, बिशुदेव सिंह, जीतन उरांव, महेश उरांव व भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने बताया कि एक तरफ सड़क कालीकरण का काम हो रहा है, तो दूसरी तरफ बारिश के कारण सड़क से चिप्स उखड़ रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में पहल करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है