बेतला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सांसद का स्वागत

चतरा सांसद कालीचरण सिंह के बेतला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

By ANUJ SINGH | April 10, 2025 8:43 PM

बेतला. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के बेतला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. कई लोगों ने सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की. सांसद ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास को लेकर वह गंभीर हैं. क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वरी सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता व मनोज ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है