पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत

रांची-चतरा मुख्य पथ पर शुक्रवार की दोपहर नचना गांव के समीप एक बाइक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | April 18, 2025 8:38 PM

बालूमाथ/बारियातू. रांची-चतरा मुख्य पथ पर शुक्रवार की दोपहर नचना गांव के समीप एक बाइक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान सकेंद्र भुइयां (30) पिता जुगु भुइयां (ग्राम कुसुमटोला, बालूभांग-बारियातू) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार सकेंद्र बाइक से अपने रिश्तेदार के घर बारियातू गया था. वहां वापस अपने घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पाकर बारियातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था. परिजनों को जानकारी देने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है