बंदुआ के मजदूर की गोरखपुर में दुर्घटना में मौत

प्रखंड के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ गांव निवासी अजजा परिवार के सदस्य सकिंद्र परहिया (25) की मौत उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे में हो गयी.

By ANUJ SINGH | May 3, 2025 8:29 PM

हेरहंज. प्रखंड के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ गांव निवासी अजजा परिवार के सदस्य सकिंद्र परहिया (25) की मौत उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे में हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. मृतक के पिता बिरेंद्र परहिया के अनुसार सकिंद्र परहिया अक्टूबर 2024 में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गोरखपुर स्थित चिमनी ईंट भट्ठा में काम करने गया था. वहां वह ट्रैक्टर चलाता था. शुक्रवार को वह मकान निर्माण के लिए ईंट पहुंचाने गया था. लौटते समय ट्रैक्टर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है