जमीर मुहल्ले के लोगों ने की नाली निर्माण की मांग

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित जमीर मुहल्ला के लोगों ने नाली निर्माण कराने की मांग की है.

By ANUJ SINGH | April 27, 2025 8:07 PM

लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित जमीर मुहल्ला के लोगों ने नाली निर्माण कराने की मांग की है. आजाद खान समेत कई लोगों ने बताया कि सुविधा के नाम पर जमीर मुहल्ला में लोगों को कुछ नहीं मिला है. मुहल्ले में नाली निर्माण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कई साल से स्थिति यही है. मामले को लेकर कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों और तत्कालीन वार्ड परिषद को अवगत कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई है. मुहल्ले में बजबजाती नालियां और दुर्गंध के कारण मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है