बोरिंग गाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट के पास शुक्रवार को अपराह्न चार बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | April 18, 2025 8:43 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट के पास शुक्रवार को अपराह्न चार बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े वहां पहुंचे और महिला के क्षत-विक्षत शव को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गोवा ग्राम निवासी जगनारायण सिंह की पत्नी सोहन्ती देवी (55) अपने दामाद मनोज कुमार सिंह के साथ मोपेड से लातेहार जा रही थी. इसी दौरान समारणालय मोड़ पर मोपेड सड़क के किनारे गड्डे में असंतुलित हो गयी और महिला सड़क पर गिर गयी, तभी पीछे से आ रही बोरिंग गाड़ी के नीचे वह आ गयी. शरीर पर चक्क चढ़ जाने के कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. महिला मार्केट में सब्जी बेचने का काम करती थी. दामाद ने बताया कि वह गोवा गांव से कपड़ों को बदलने के लिए लातेहार स्थित एक कपड़ा दुकान में जा रहा था. पुलिस ने बोरिंग गाड़ी को जब्त कर लिया. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है