जामुनगड़हा तालाब के मेढ़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, टूटा तो सैकड़ों एकड़ धान की फसल होगी बर्बाद

जामुनगड़हा तालाब के मेढ़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, टूटा तो सैकड़ों एकड़ धान की फसल होगी बर्बाद

By SHAILESH AMBASHTHA | August 23, 2025 10:30 PM

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव स्थित जामुनगड़हा तालाब पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हो गया है. पानी के दबाव के कारण तालाब के मेढ़ का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे स्थानीय किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. मेढ़ का कटाव लगातार जारी है. अगर बारिश नहीं थमी या तालाब में पानी का दबाव और बढ़ा तो पूरा मेढ़ बह जायेगा. इससे स्थानीय किसानों समेत दर्जनों गांव के लोग प्रभावित होंगे. फिलहाल तालाब के पूर्वी क्षेत्र में दर्जनों किसानों ने बड़ी मात्रा में धान की खेती की है. अगर यह मेढ़ टूट गया तो सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी. प्रमुख मनीषा उरांव व प्रमुख प्रतिनिधि राजू उरांव की पहल पर हुटाप पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी, उनके पति दुर्गा सिंह, ग्रामीण अनिल सिंह, बसंत सिंह, प्रसाद सिंह, खुदी सिंह, राजेंद्र सिंह, परेशन सिंह समेत अन्य लोग शनिवार को तालाब के समीप पहुंचे. क्षतिग्रस्त मेढ़ के हिस्से का अवलोकन किया. ग्रामीणों ने बताया कि मेढ़ क्षतिग्रस्त होने से तालाब का पानी कई खेतों में भर गया है. इससे वे चिंतित है. अगर उक्त तालाब का मेढ़ बारिश में टूट गया तो हमलोग बर्बाद हो जायेंगे. हमारे खेतों में पानी और बालू भर जायेगा. धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी. वर्ष 1992 में हुआ था जामुनगड़हा तालाब का निर्माण : ग्रामीणों ने बताया कि उक्त तालाब का निर्माण वर्ष 1992 में किया गया था. गर्मियों में भी यह तालाब नहीं सूखता है. इसके पानी से मंझलाडीह के अलावे भदईटांड़, तोरार, हाका, तुरूवा, बैरगढ़ा समेत अन्य गांव के लोग लाभांवित होते हैं. सालों भर उक्त गांव के लोग इसके पानी से सब्जी की खेती करते है. अगर तालाब क्षतिग्रस्त हुआ तो स्थानीय लोगों को भारी नुकसान होगा. ग्रामीणों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से तत्काल इस बांध का निरीक्षण कर इसके मरम्मत की मांग की है. विधायक प्रकाश राम से भी इस दिशा में तत्काल सार्थक पहल की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है