हजरत पैगंबर मोहम्मद के बताये रास्ते पर चलें

अमन व चैन का पैगाम देता है इस्लाम लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित दारुल उलूम शमसिया, गुलाबबाग (डुरूआ) के तत्वावधान में रविवार को जश्न- ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. सदर आफताब आलम खान की सदारत में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस गुलाबबाग से निकल कर नवरंग चौक होते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2019 12:24 AM

अमन व चैन का पैगाम देता है इस्लाम

लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित दारुल उलूम शमसिया, गुलाबबाग (डुरूआ) के तत्वावधान में रविवार को जश्न- ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. सदर आफताब आलम खान की सदारत में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस गुलाबबाग से निकल कर नवरंग चौक होते हुए डालडा फैक्टरी मोड़ गया. जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पारंपरिक वेशभूषा शामिल हो कर शान से तिरंगा लहराया. कमेटी के महताब आलम ने कहा कि इस्लाम अमन व चैन का पैगाम देता है.
हम लोगों को यही पैगाम को पूरे देश में देना है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में असहाय व गरीबों की सेवा सर्वोपरी है. हमें हजरत पैगंबर मुहम्मद के बताये मार्गों में चलने की दरकार है. मौके पर डुरूवा के सेक्रेटरी मारूफ अहमद, शमीम, रबानी हुसैन, सिराज मुजफ्फर, आरिफ, नसीम हाजी, आशिकउल्ला, सुलेमान याकूब, अब्दुल गफ्फार समेत सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे.
महुआडांड़ : शनिवार रात्रि स्थानीय जमा मस्जिद, डीपाटोली में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी जलसा का आयोजन किया गया. जलसे का आगाज कारी खुर्शीद अंबर ने कलाम पाक की तिलावत से किया. मौके पर कोलकाता से आये मौलाना कफील खान ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब के जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है.
उन्होंने दीन दुखियों की मदद कर सादगी से अपना जीवन व्यतीत किया. जमा मस्जिद के इमाम सऊद आलम मिस्बाही ने कहा कि मुसलमानों को नमाज एवं परहेजगारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. नातखा ताबिश बोकारवी ने आमद-ए- रसूल पर बेहतरीन नात पढ़ी. जलसे को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी एवं थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजामात थे. मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर मो इरशाद, सचिव इमरान खान, फहीम खान, खुर्शीद अहमद, जावेद अनवर, इश्तेयाक, जब्बार अंसारी व जमशेद खान समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित थे.
बरवाडीह. रविवार को हजरत पैगंबर साहब का जन्म दिवस ईद-ए- मिलादुन्नबी मनाया गया. गुलजारबाग स्थित मदरसा दारू उलूम अब्दलिया कादरिया के सईद जया अहमद कादरी साहेब शहजादा खानकाह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुख्य जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, मदरसा फिरोजिया, चिस्तिया कादरिया लुहुर के अलावा कई मदरसे के बच्चों ने भाग लिया.
मौके फयाज अहमद खान, अशफाक अहमद मुन्ना, हामिद हुसैन, आबिद हुसैन, गुलाम मुस्तफा, गुलाम गोस, सजनिर खान, वजीदीन खान, समीम खान, मुन्ना सरफराज अहमद, जहीर हुसैन, हबीब अंसारी, पपन खान, रूमी खान, समीउउल्ला अंसारी गुड्डू, फिरोज अहमद मुन्ना व रॉकी खान समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version