मजदूर से मारपीट का आरोप, गंभीर स्थिति में घर भेजा, मौत

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र की सासंग पंचायत स्थित पतरातू गांव निवासी देवलाल उरांव को हजारीबाग जिले के चरही गांव स्थित सुजीत सिंह के ईंट भट्ठा में पिटाई करने एवं गंभीर रूप से घायलावस्था में घर भेज देने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्नी कालो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 2:25 AM
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र की सासंग पंचायत स्थित पतरातू गांव निवासी देवलाल उरांव को हजारीबाग जिले के चरही गांव स्थित सुजीत सिंह के ईंट भट्ठा में पिटाई करने एवं गंभीर रूप से घायलावस्था में घर भेज देने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्नी कालो देवी ने बताया कि इस वर्ष बेटी अमृता की शादी होने वाली थी.
इसके कारण वह काम करने के लिए आठ दिन पहले हजारीबाग के चरही गांव में सुजीत सिंह के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए गया था. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले फोन आया कि देवलाल उरांव गिर गये हैं. इसके बाद भट्ठा मालिक ने बगैर इलाज कराये घर भेज दिया.
भट्ठे के कर्मियों ने घायल देवलाल उरांव को 15 हजार रुपये दिये. परिजनों ने शनिवार देर शाम उसे सदर अस्पताल लातेहार लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में भर्ती कराते ही मौत हो गयी. शव लातेहार भेज दिया गया है. शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं.