झारखंड : लातेहार में 10 लाख के इस इनामी उग्रवादी ने किया सरेंडर

लातेहार : जेजेएमपी का जोनल कमेटी सदस्य व दस लाख रुपये का इनामी उग्रवादी उपेंद्र उर्फ उपेंद्र सिंह खरवार (नावाडीह, छीपादोहर) ने सरेंडर कर दिया है. सोमवार को उसने लातेहार पुलिस लाइन में आत्मसमपर्ण किया. उसके खिलाफ लातेहार व पलामू के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस मौके पर डीआइजी विपुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 6:05 AM
लातेहार : जेजेएमपी का जोनल कमेटी सदस्य व दस लाख रुपये का इनामी उग्रवादी उपेंद्र उर्फ उपेंद्र सिंह खरवार (नावाडीह, छीपादोहर) ने सरेंडर कर दिया है. सोमवार को उसने लातेहार पुलिस लाइन में आत्मसमपर्ण किया. उसके खिलाफ लातेहार व पलामू के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.
इस मौके पर डीआइजी विपुल शुक्ला ने उपेंद्र को दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया. डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ नक्सली और उग्रवादी उठायें. इस मौके पर डीसी राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद, कमांडेंट पंकज कुमार उपस्थित थे.