संगठन की मजबूती के लिए करना होगा काम : कामेश्वर

जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारणी की बैठक संपन्न

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:52 PM

जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकारणी की बैठक संपन्न लातेहार. जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस दौरान नवनियुक्त जिला कमेटी के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और शाॅल देकर सम्मानित किया गया. बैठक में अगले एक माह का कार्य का प्लान तैयार किया गया. साथ ही पिछले कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर कांग्रेस के प्रथम जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी सम्मानित पदाधिकारियों को पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी है. जिसमें की सभी को एकजुट होकर संगठन के मजबूती के लिए काम करना होगा. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हम सभी के प्रयास से ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है. इसलिए हमें मिलकर एक साथ पार्टी के हित के लिए काम करना होगा. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, रविंद्र राम, विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, नसीम अंसारी, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, पुनीता देवी, अनिल सिंह, पिंटू सिंह, सुरेंद्र भारती, विश्वनाथ पासवान, वृंद बिहारी यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है