21 मरीजों का किया गया ऑपरेशन

21 मरीजों का किया गया ऑपरेशन

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:48 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरसा सेवा सदन अस्पताल में गुरुवार की रात्रि 21 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया. सभी मरीजों का चयन पूर्व में ही कर लिया गया था. जिसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनका उपचार किया और ऑपरेशन के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया. मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉ ए कुमार (एमएसआइ) व डॉ एके पाल व कल्याण एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष नीतीश शुक्ला के नेतृत्व में यह नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया था. ऑपरेशन के बाद मरीजों को चश्मा, दवाइयां व कंबल वितरित किया गया. सभी मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया. मौके पर अहमद राजा, हरीश कुमार व नेशात अख्तर समेत कई कर्मी व लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है