किसानों के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण
किसानों के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण
बरवाडीह. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर प्रखंड में किसानों के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि की गुणवत्ता, पोषक तत्वों की स्थिति और उचित उर्वरक उपयोग के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना था. ताकि वे वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड के महत्व और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी की जांच से यह पता चलता है कि खेत में कौन–कौन से पोषक तत्वों की कमी है, जिससे किसान अपनी फसल के अनुसार सही उर्वरक का उपयोग कर सकें. सॉयल हेल्थ कार्ड पाकर किसान काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने कृषि विभाग के इस पहल को सराहनीय बताया. विभाग द्वारा आगे भी विभिन्न पंचायतों में इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही गई. मौके पर कृषि विभाग के एटीएम सपना कुमारी व किरण कुमारी समेत कई किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
