मतदाता सूची की मैपिंग को लेकर हुई बैठक

मतदाता सूची की मैपिंग को लेकर हुई बैठक

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:54 PM

गारू(लातेहार). प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अभय कुमार ने मतदाता सूची मैपिंग एवं मतदाता का नाम खोजने के संबंध को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने मतदाता सूची मैपिंग एवं मतदाता नाम खोजने के लिए सभी बीएलओ को पीपीटी के माध्यम से जानकारी दिया. इसके लिए सभी को 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराया एवं एसआइआर के तहत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. बीडीओ ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को टेबल वर्क कार्य करने की निर्देश दिया है. उन्होंने एसआइआर से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट एक एवं रिपोर्ट 2 भरने की जानकारी दी गई. बैठक में बीएलओ सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वयं सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है