लाख कोशिशों के बाद भी थम नहीं रही दुर्घटना, दो की मौत
जर्जर सड़क होने के कारण रोज हो रही है सड़क दुर्घटना
जर्जर सड़क होने के कारण रोज हो रही है सड़क दुर्घटना प्रतिनिधि, बालूमाथ हेरहंज, बालूमाथ, बारियातू व चंदवा प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. आये दिन इनमें से किसी ना किसी प्रखंड में सड़क दुर्घटना में मौत की खबरें आ रही है. इसका मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करना है. इसके अलावा एक और कारण जर्जर सड़क का होना है. कई क्षेत्र में सड़क पुरी तरह जर्जर हो गयी है, पर इसके मरम्मत पर प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं जाता. गुरुवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में फिर से दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बारियातू थाना अंतर्गत फुलसु मार्ग पर हुई. नरेश गंझू पिता पिता स्व. मकेश्वर गंझू व बिगन गंझू पिता स्व. विरोधी गंझू (दोनों ग्राम होजर, हेरहंज) एक बाइक पर सवार होकर फुलसु बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान लाटू गांव के समीप सहेदा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे बिजली पोल से जा टकरायी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक ने नरेश गंझू (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. बिगन गंझू को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया है. दूसरी घटना बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर पकरी गांव के समीप हुई. यहां बाइक व ऑटो में टक्कर में बाइक सवार सुरेंद्र भगत (18 वर्ष) पिता मुंगेश्वर भगत (ग्राम बालू, बालूमाथ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक उच्च विद्यालय बालू में पढ़ता था. गुरुवार को वह बालूमाथ से मेला देखने आया था. यहां से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
