बागीटांड़ स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

जिले भर में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.

गणतंत्र दिवस पर जिले भर में आन, बान व शान से फहराया जायेगा तिरंगाकोडरमा . जिले भर में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इस पावन अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर आन, बान व शान के साथ तिरंगा फहराया जायेगा. जिले का मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम कोडरमा में होगा. यहां सुबह 9:05 मुख्य अतिथि उपायुक्त ऋतुराज झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही जिले की उपलब्धियों व विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे. डीसी के साथ विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि तिरंगे को सलामी देंगे. गणतंत्र दिवस पर आकर्षक परेड के साथ झांकियों का भी प्रदर्शन होगा. विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकालने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर झुमरीतिलैया सहित विभिन्न बाजार में चहल-पहल दिखी. तिरंगा के अलावा देश भक्ति आधारित सामग्री खरीदने को लेकर बच्चे खासा उत्साहित दिखे. गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम होंगे. ऐसे में बच्चों ने भी तैयारी की है.

कहां-कितने बजे होगा झंडोतोलन

उपायुक्त आवास : 8:00 बजेसार्वजनिक समारोह, बागीटांड़ स्टेडियम : 9:05 बजे

समाहरणालय भवन : 10:30 बजेपुलिस अधीक्षक कार्यालय : 10:35 बजे

उप विकास आयुक्त कार्यालय : 10:40 बजेजिला परिषद कार्यालय : 10:45 बजे

अनुमंडल कार्यालय : 10:50 बजेअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय : 10:55 बजे

नगर पंचायत कार्यालय कोडरमा : 11:00 बजेवन प्रमंडल कार्यालय, कोडरमा : 11:05 बजे

पुलिस लाइन, चंदवारा : 11:20 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >