साइबर ठग ने खाते से उड़ाये 40 हजार ,थाना को आवेदन
पीड़ित युवक ने घटना को लेकर कोडरमा थाना में आवेदन दिया है.
कोडरमा बाजार. डोमचांच थाना क्षेत्र नीमाडीह मसमोहना में साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. साइबर अपराधियों ने नीमाडीह निवासी राजेश कुमार (पिता नारायण दास) से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित युवक ने घटना को लेकर कोडरमा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में युवक ने कहा है कि 11 जनवरी को दोपहर एक बजे उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र से बोल रहा है, आपकी पत्नी के बैंक खाते में पैसा आया है, आप अपना गूगल पे खोलिए, उसमें मैसेज आयेगा. जैसे ही हमने मैसेज को क्लिक किया, मेरे बैंक खाते से 40 हजार रुपये कट गये. उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. मैंने दुबारा फोन किया, तो उसने कहा कि वह डेमो ऑफिस से बोल रहा है, उसके बाद फोन लगाने पर उसने कहा कि वह चतरा से बोल रहा है, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
